भिवानी और दादरी के इन गांवों में नहीं हो पाई थी बुआई, करोड़ो रुपये का दिया मुआवजा- वित्तमंत्री

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि भिवानी जिले के बापोड़ा गांवों में 2124 एकड़ तथा चरखी-दादरी के रावलधी, मिसरी, जयश्री, सौंपकासनी, झिंझर, कामौद, इमलोटा सहित 13 गांवों में जलभराव के कारण 3848 एकड़ भूमि की खरीफ फसल बुआई न होने के कारण क्रमश: 47 करोड़ 5 लाख 30 हजार 480 रुपये तथा 4 करोड़ 1 लाख 5 हजार रुपये की राशि मुआवजे के रूप में दी गई है।
कैप्टन अभिमन्यू आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अन्तिम दिन प्रश्नकाल के दौरान  इनेलो के परमेन्दर सिंह ढुल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। उन्होंने सदन को इस बात से अवगत करवाया कि पूर्व की सरकारों में बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक खानापूर्ति के लिए मात्र मानसून से पूर्व की जाती थी परन्तु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए किए बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक कम से कम  5 से 6 माह पहले बुलाई जाए ताकि बाढ़ से सम्बन्धित कार्यों कर योजनाएं समय से पूर्व तैयार कर ली जाए।
कैप्टन अभिमन्यू ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि खरीफ मौसम-2018 के दौरान राज्य में 14 जिलों नामत: कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, चरखी-दादरी, रेवाड़ी, फरीदाबाद, हिसार तथा जीन्द में कुल 1,50,829 एकड़ पर फसलों का खराबा हुआ था और प्रभावित किसानों को मुआवजे के लिए 1,31,39,77,412 रुपये राशि स्वीकृत की गई है, जिसका वितरण सम्बन्धित जिलों उपायुक्तों के माध्यम से किया जा रहा है।

More videos

See All