जहरीली शराब ने 15 दिनों में ली 230 लोगों की जान, राहुल गांधी बोले- बीजेपी सरकार की लापरवाही से हुई मौत

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केवल असम में पिछले चार दिनों में कम से कम 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 331 का इस्पताल में इलाज चल रहा है. ध्यान रहे कि जिन लोगों की मौत घरों में हुई है, उसकी खबर अधिकारियों को नहीं मिली है.
जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ''असम सरकार की उदासीनता और अक्षमता की वजह से मौत हुई है. जहरीली शराब की वजह से 140 लोगों की दुखद मौत हो गई और सैकड़ों अस्पताल में भर्ती हैं. अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.''

More videos

See All