टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सौंपा उड़ीसा का अस्थायी प्रभार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उड़ीसा का अस्थायी प्रभारी बनाया गया है. पार्टी हाईकमान की ओर से टीएस सिंहदेव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दी गई है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जो कांग्रेस को जीत मिली है, उसमें टी एस सिंहदेव को भी प्रमुख रणनीतिकार के रूप में माना जाता है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने टीएस सिंहदेव पर भरोसा जताया है. हालांकि एआईसीसी के मुख्यालय से जारी पत्र में यह सप्ष्ट  है कि उड़ीसा के स्थायी प्रभारी जितेंद्र सिंह ही बने रहेंगे.

More videos

See All