खंड स्तर पर रखे जायेंगे श्रमिक मित्र : नायब सैनी

नारायणगढ़ की नई अनाज मंडी में सांसद रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित अंत्योदय मेला, श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह में राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की श्रम विभाग में पंजीकृत 425 महिला श्रमिकों को सिलाई मशीनें वितरित की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में खंड स्तर पर श्रमिक मित्र रखे जायेंगे जो श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में श्रमिकों की मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की 60 हजार श्रमिकों महिलाओं को सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाई जायेंगी जिनमें से 55 हजार सिलाई मशीनें वितरित की जा चुकी हैं। ये मशीनें ऐसे श्रमिकों को दी गई हैं जो एक वर्ष से नियमित तौर से विभाग में पंजीकृत हैं। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, राज्य मंत्री के राजनैतिक सचिव सोहन सिंह, डिप्टी लेबर कमिश्नर धर्मपाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

More videos

See All