अग्रवाल के फिर तीखे तेवर, उद्योग मंत्री को ही घेरा

बजट सत्र के दौरान प्रदेश सरकार उस समय असहज हो गई, जब भाजपा के ही विधायक ने सरकार की औद्योगिक नीति पर सवाल खड़े कर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पिछले सत्रों के दौरान भी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि 4 साल में प्रदेश में कितने नये उद्योग लगे और इनमें कितने युवाओं को रोजगार मिला।
अग्रवाल ने गुरुग्राम में हैपनिंग हरियाणा के माध्यम से हुए पूंजी निवेश पर भी सरकार से जवाब मांगा। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इसका जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक हरियाणा में कुल 58 हजार 345 उद्योग लगे। इनमें 182 बड़े व 58 हजार 163 छोटे उद्योग शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि बड़े उद्योगों में करीब 48 हजार व छोटे उद्योगों में करीब 3 लाख 47 हजार 124 युवाओं को रोजगार मिला है।

More videos

See All