लोकसभा चुनावों के लिए आयोग की पूरी तैयारी, 2014 के मुकाबले इस बार बढ़े 5.89 करोड़ मतदाता

आगामी आम चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी राज्यों में मतदाता सूची के नवीनीकरण से लेकर मतदाता केंद्रों के निर्धारण तक की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सूत्रों की मानी जाए तो इस बार 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले करीब 5.89 करोड़ ज्यादा मतदाता नई सरकार को चुनने में मदद देंगे।
सूत्रों ने बताया कि मतदाता सूचियों के संशोधन के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक आगामी चुनाव में पूरे देश में तकरीबन 89,29,79,421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि पिछले चुनावों में 83,40,82,814 मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज था। सूत्रों ने बताया कि पूरे देश में मतदान केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। आयोग ने पूरे देश में चुनाव के लिए 10,35,928 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

More videos

See All