पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर एक लाख वकीलों के लिए बनवा दूंगा मकान : सीएम

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तीस हजारी अदालत में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह वकीलों से भारतीय शादी करने आए हैं, जिसमें छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े तो हो सकते हैं लेकिन तलाक नहीं। वकीलों के लिए हर साल 50 करोड़ रुपये के वेलफेयर फंड देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाए तो एक महीने में वे एक लाख वकीलों के घर बनवाने का काम शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में आप को सातों सीटें मिल जाएं तो वह पूर्ण राज्य का दर्जा लाने के लिए जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री आवास पर धरना और भूख हड़ताल कर सकते हैं।

More videos

See All