सीएम कल नामली से करेंगे फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ, पहले सोसायटियों के किसानों की हाेगी ऋण माफी

प्रदेशभर के किसानों की जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ शुक्रवार को सीएम कमलनाथ नामली से करेंगे। जिले में 1,39,488 किसानों का कर्ज माफ होना है। पहले चरण में सहकारी सोसायटियों से किसानों द्वारा लिया कर्ज माफ होगा। ऋण माफी के लिए प्रदेश में 1 लाख 89 हजार खातों में रुपए जमा करने की स्वीकृति हो गई है। प्रक्रिया लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री जिले की हर विधानसभा से ऋण माफी योजना में शामिल 8-8 किसानों को किसान सम्मान-पत्र देंगे। प्रशासन किसानों के नाम तय नहीं है। कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। ऋण माफी के प्रमाण-पत्र बांटने के लिए प्रदेश की 383 ग्रामीण तहसीलों में तहसीलस्तरीय किसान सम्मेलन होंगे। इसमें चालू ऋण खातेवाले किसानों को कालातीत फसल ऋण माफी के प्रकरणों में ऋण माफी पत्र देंगे।

More videos

See All