सवा दो महीने में सात किसानों ने की आत्महत्या, सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

विधानसभा में गुरुवार को सवर्णों को आरक्षण नहीं दिए जाने का मामला सदन में उठा। सत्तापक्ष की और से संतोषप्रद उत्तर नहीं मिलने से नाराज विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। दरअसल, इस मुद्दे पर बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि सवर्ण आरक्षण लागू करने के लिए एक समिति बनाई जा रही है। 
मध्यप्रदेश में पिछले सवा दो महीने में सात किसानों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। कृषि मंत्री सचिन यादव ने आज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी विश्वास सारंग के एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्‍बर 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक कुल सात किसानों द्वारा आत्‍महत्‍या करने की घटनाएं हुई हैं। 

More videos

See All