विवादित बयान देने के बाद कीर्ति आजाद का यू-टर्न, कहा-गलती हो गई, मुझे माफ करें

बिहार में बूथ लूट की बदौलत चुनाव जीतने की बात कहने वाले कांग्रेस नेता कीर्ति झा आजाद बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि बूथ कब्‍जा कर चुनाव जीते थे। उनके पिता के वक्‍त भी कुछ ऐसा ही हुआ था। कीर्ति आजाद के इस बयान को लेकर काफी हंगामा मचा था जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है।
दरअसल कांग्रेस में शामिल होने के बाद दरभंगा में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा था कि 1999 में मेरे लिए भी बूथ लूटने का काम हुआ था। उनके पिताजी के समय भी यही काम होता था।  विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अब माफी मांग ली है। सांसद ने कहा कि उन्होंने हंसी-मजाक में ये बात कही थी।
बता दें कि कीर्ति आजाद का ये बयान मीडिया की सुर्खियां बनीं और इस बयान पर विपक्ष का हमला शुरू हो गया। बवाल बढ़ने के बाद कीर्ति आजाद ने दरभंगा में मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि मेरे कहने का तात्पर्य बूथ लूटने की बात से नहीं था, हमारा मतलब बूथ मैनेजमेंट से है। उन्होंने कहा कि उन्हें क्या मालूम था कि इस तरह बाल की खाल निकाली जाएगी? 

More videos

See All