केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब विमान से आएंगे-जाएंगे जवान

पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने जवानों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गुरुवार को बड़ा एलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब जवानों को हवाई जहाज से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों की दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू क्षेत्रों में हवाई यात्रा की मंजूरी दी है। 
सरकार के इस एलान के बाद 7 लाख 80 हजार जवानों को इसका फायदा मिलेगा। इसमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को भी शामिल किया गया है। बता दें कि पहले इन्हें इस सुविधा से बाहर रखा गया था। अब जवानों को छुट्टी को छुट्टी पर जाने और छुट्टी से लौटने पर भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। मालूम हो कि पुलवामा आतंकी हमले से पहले सीआरपीएफ ने जवानों के जाने के लिए सरकार से एयरलिफ्ट की सेवा मांगी थी। लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया था। 

More videos

See All