सऊदी अरब भारत का सबसे मूल्यवान साझेदार : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से बातचीत के बाद बुधवार को मीडिया को संबोधित किया. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब हमारा मूल्यवान साझीदार है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के सदियों पुराने संबंध हैं. मोदी ने कहा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से मजबूत हुए हैं.
सऊदी अरब के भारत में निवेश करने का पीएम मोदी ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिली है. निवेश, ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में विस्तार हुआ है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीजा की भी घोषणा की. पीएम मोदी ने इस दौरान मंच से पाकिस्तान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा आतंक के समर्थक देशों पर दवाब बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत है कि आतंकवाद का समर्थन कर रहे देशों पर दवाब बढ़ाया जाएगा.

More videos

See All