प्रखंड समन्वयकों को अप्रैल से मिलेगा हर माह ‍17000 मानदेय

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रखंड समन्वयकों के कार्य को देखते हुए अप्रैल से 17,000 हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की. अभी उन्हें 15 हजार रुपये मानदेय मिलता है.  श्री दास ने यह घोषणा सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित जिला एवं प्रखंड समन्वयकों के सम्मेलन में की. 
उन्होंने कहा कि विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही  सरकार का लक्ष्य है. लोगों तक विकास पहुंचाने के लिए मजबूत बुनियाद जरूरी है. स्वशासन की संस्थाओं को मजबूत कर विकास की गति को तेज किया जा रहा है. इसके लिए ग्राम सभा के अधिकारों को पूर्ण उपयोग किया जा रहा है. इनकी मदद के  लिए ग्राम विकास समिति और आदिवासी विकास समिति का गठन किया गया है. इनके माध्यम से भी छोटी-छोटी योजनाएं ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन में जिला व ब्लॉक समन्वयक सक्रिय योगदान दें. 

More videos

See All