कन्याश्री में पंजीकृत छात्राओं को तकनीकी प्रशिक्षण देगी बंगाल सरकार

 बंगाल में बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर चलाई जा रही महत्वाकांक्षी ''कन्याश्री'' योजना की सफलता के बाद अब इस योजना के तहत पंजीकृत बच्चियों को रोजगार कुशल बनाने की पहल भी तेज कर दी गई है। इसके लिए ''स्वप्न भोर'' नाम से एक योजना शुरू की गई है जिसके तहत इन बच्चियों को तकनीक आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि कन्याश्री पंजीकृत छात्राओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए, राज्य सरकार ने ''स्वप्न भोर'' नामक एक योजना शुरू की है।
इस योजना के माध्यम से कन्याश्री लाभार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जो उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता देगा। विभाग की ओर से बताया गया है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की आय के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है। वर्तमान में कन्याश्री योजना के तहत 55.5 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। इन्हीं में से बच्चियों को चुनकर ''स्वप्न भोर'' के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

More videos

See All