नेकां, पीडीपी के भारत विरोधी बयानों की जांच की जाए: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी के नेताओं पर देश विरोधी बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करवाने पर जोर दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि कश्मीर केंद्रित पार्टियां राजनीतिक फायदे के लिए बेगुनाह कश्मीरियों को गुमराह कर रही हैं। कश्मीर के नेताओं के देश विरोधी बयानों की जांच कर उन्हें जेल में डाला जाए। कविंद्र का यह बयान फारूक के बयान के बाद आया है।
फारूक ने कहा है कि पुलवामा के हमले के लिए कश्मीर के लोग जिम्मेदार नही हैं। लेकिन जब तक कश्मीर मसले का राजनीतिक समाधान नही होगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। सोमवार को गुप्ता ने कहा है कि ऐसी नीति बनाई जाए जिससे देश विरोधी तत्वों को किसी भी प्रकार का सहयोग देने वालों पर अंकुश लगाया जाए। गुप्ता ने अलगाववादियों की सुरक्षा वापस लेने के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक के फैसले की भी सराहना की है।

More videos

See All