विपक्ष का गठबंधन पीएम मोदी को हराने के लिए, पहले अपना नेता घोषित करें : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पुलवामा आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि आतंकवाद को जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति जितनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है, उतनी विश्व के किसी भी नेता में नहीं है। मोदी सरकार ने सभी मोर्चों पर आतंकवाद से लोहा लेते हुए मजबूती के साथ जवाब देने की शुरुआत की है और सफलता भी मिली है।

उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। हमारे सभी नेता आतंकवाद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा की जीत पार्टी के लिए ही नहीं, देश के लिए भी जरूरी है। शाह जयपुर के सूरज मैदान में भाजपा शक्ति केंद्र सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का मौका है। राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों के सपूतों ने मां भारती की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर की है।

पूरा देश जवानों के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। लोगों में आक्रोश है, गुस्सा है, दुख भी है और परिवार के साथ खड़े रहने की सहानुभूति भी है। उन्होंने कहा कि आप सभी को संकल्प लेना है कि 2019 में मोदी की सरकार बने। भाजपा न पराजय से निराश होती है न जीत पर अहंकारी होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा महज डेढ़ लाख से भी कम वोटों से हारी है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की सरकार रही, जबकि मोदी सरकार पर कोई आरोप नहीं है।

More videos

See All