ढाई हजार करोड़ बढ़ोतरी के साथ 46,971 करोड़ का बजट पारित

हिमाचल विधानसभा में सोमवार को 2019-20 के बजट पारित करने के साथ ही सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। कटौती प्रस्तावों पर चर्चा के बाद 44,387 करोड़ के बजाय 46,971 करोड़ के सकल बजट को पारित किया गया। इसमें करीब ढाई हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। सोमवार दोपहर बाद चार बजे गिलोटिन लग गया, जिसके बाद बजट को पारित करने की प्रक्रिया चली। स्पीकर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बजट सत्र में 13 बैठकों में 56 घंटे चर्चा हुई। 436 तारांकित और 199 अतारांकित सवाल किए गए। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में कुल 33 सदस्यों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चर्चा का जवाब 1 घंटा 45 मिनट तक दिया। बजट प्रस्ताव पर कुल 36 सदस्यों ने चर्चा में अपने विचार रखे। इस चर्चा का मुख्यमंत्री ने 1 घंटा 20 मिनट तक जवाब दिया। छह अनुपूरक मांगों पर कटौती प्रस्ताव लाए गए। छह सदस्यों ने गैर सरकारी संकल्प लाए और सरकार को अहम सुझाव भी दिए। सरकार ने एक गैर सरकारी संकल्प स्वीकार किया और सदन में छह विधेयक भी पारित किए गए। नियम 324 के तहत छह विषय उठाए गए। सदन में 35 प्रतिवेदन भी रखे गए। स्पीकर बिंदल ने कहा कि मैं चार दिन बाहर रहा और इस दौरान उपाध्यक्ष ने सदन का संचालन सही तरीके से किया।

More videos

See All