पाक दौरे के बाद आज भारत आएंगे सऊदी प्रिंस, मोदी उठा सकते हैं आतंकवाद का मुद्दा

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद पाकिस्तान का दौरा खत्म करके मंगलवार को भारत पहुंच रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा, सहयोग और नौसैनिक अभ्यास जैसे मामलों पर चर्चा होगी। उनका यह दौरा पुलवामा हमले के पांच दिन बाद हो रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने आतंकवाद का मुद्दा भी उठा सकते हैं।
प्रिंस दो दिन भारत में रहेंगे। उन्हें मोदी ने सऊदी दौरे के वक्त भारत आने का न्योता दिया था। प्रिंस रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, भारत को इस बात पर आपत्ति थी कि वे पाकिस्तान होते हुए भारत आ रहे हैं।

मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत होनी है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरब, कश्मीर और सीमा पार आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान की बात स्वीकार नहीं कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों के मामले को भारत पुरजोर तरीके से उठाएगा।

More videos

See All