पाटीदार आरक्षण नेता कथेरिया 2015 के देशद्रोह मामले में गिरफ्तार

 पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता अल्पेश कथेरिया को 2015 में अमरोली थाने में दर्ज देशद्रोह के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सूरत के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आर आर सरवैया ने बताया कि कथेरिया को यहां के नजदीक वेलांजा गांव से गिरफ्तार किया गया. मामला 2015 में पीएएएस की तरफ से आयोजित आरक्षण आंदोलन से जुड़ा हुआ है जिसके तहत सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की गई थी.
पुलिस ने अदालत को बताया था कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथेरिया ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया था जिसके बाद सूरत की एक अदालत ने 15 जनवरी को उनकी जमानत रद्द कर दी थी. जमानत रद्द करने के खिलाफ कथेरिया की याचिका गुजरात उच्च न्यायालय में लंबित है. पुलिस ने कहा कि कथेरिया एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव गया हुआ था जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

More videos

See All