मैं अपने रुख पर कायम, कंधार विमान अपहरण के समय उनकी बेड़ि‍यां खोलने वाले कौन थे- नवजोत सिंह

पुलवामा हमले के बाद अपने बयान से निशाने पर आए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पलटवार करने के अंदाज में कहा है कि वह पूछना चाहते हैं कि पुलवामा मामले की जिसने जिम्मेदारी ली है उसकी बेड़ियां 1999 के कंधार विमान अपहरण के समय उनकी बेडियां खोलने वाले कौन थे.
हमारी लड़ाई उनके खिलाफ है और हमारा एक भी सैनिक क्यों शहीद हो. इसका कोई स्थाई समाधान क्यों न हो. कांग्रेस नेता ने कहा, ' मैं अपने रुख पर आज भी कायम हूं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग भी इसके जिम्मेदार हैं, उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. 

More videos

See All