छत्तीसगढ़ विधानसभा - भूपेश सरकार ने बंद की चरण पादुका योजना, अब दी जाएगी नगद राशि

 भूपेश बघेल सरकार ने चरण पादुका योजना बंद कर दी है। सरकार इस योजना में अब आदिवासियों को नगद राशि प्रदान करेगी। रमन सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को भाजपा सरकार ने पहली बार सत्ता में आने के बाद तेंदु पत्ता संग्राहकों के लिए शुरू किया था। 
सदन में विपक्ष की ओर से विधायक अजय चंद्राकार ने योजना को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने चरण पादुका योजना को बंद करने का निर्णय लिया है और इसकी जगह नगद राशि दी जाएगी? इस पर वन मंत्री मो. अकबर ने जवाब दिया।वनमंत्री मो. अकबर ने कहा, वर्ष 2019 में तेदूपत्ता संग्राहक वनवासियों को अब चरण पादुका नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार चरण पादुका की जगह अब नगद राशि आदिवासी तेंदु पत्ता संग्राहकों को प्रदान करेगी।

More videos

See All