धर्मशाला नगर निगम ने पेश किया 77 करोड़ का बजट, सीवरेज लाइन के लिए सबसे ज्यादा

नगर निगम धर्मशाला ने सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश किया। नगर निगम के महापौर देविंद्र जग्गी की अध्यक्षता में 77.65 करोड़ के बजट पर मुहर लगी। नगर निगम ने कर मुक्त बजट पेश किया है। शहर वासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है और न ही कोई कर वृद्धि की है। नगर निगम ने बजट में मर्ज क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
सार्वजनिक शौचालय के लिए एक करोड़ का प्रावधान किया है। नई पार्किंग के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये रखे हैं। शहर में तीन करोड़ से पार्क का निर्माण किया जाएगा। 50 लाख रुपये से मनोरंजन केंद्र स्थापित होगा। जमीन को भूस्खलन से बचाने के लिए नालों का तटीकरण होगा, इसके लिए दो करोड़ रुपये बजट में रखे हैं। एक करोड़ रुपये से कूल्हों की मरम्मत होगा। सड़क, रास्तों व पुलियों की मरम्मत के लिए छह करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। शॉपिंग कांप्लैक्स व दुकानें बनाने के लिए भी पचास लाख का प्रावधान बजट में रखा है।

More videos

See All