पुलवामा हमला: सिद्धू के खिलाफ भड़का गुस्‍सा, गजेंद्र चौहान बोले-फिल्‍म सिटी में घुसने नहीं देंगे

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गम और गुस्‍सा है. खासकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्‍तान पर दिए गए बयान ने आग में घी का काम किया है. पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मुम्बई का फ़िल्म सिटी बंद रहा. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज ने इस बंद का एलान किया था. इसमें हजारों की संख्या में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े टेक्नीशियन, प्रोड्यूसर, एक्टर क्रिकेट ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस मौके पर जनरल बाजवा, हाफिज सईद, इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की गई, पोस्टर व पाकिस्तान के झंडे जलाए गए.
वहीं बीजेपी के नेता गजेंद्र चौहान ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर हमला करते हुए कहा सिद्धू का कोई ईमान धर्म नहीं है. ये व्‍यक्‍त‍ि  अब देश बदलने की तैयारी कर रहा है. सिद्धू जैसे नापाक लोगों को फ़िल्म सिटी में हम अब घुसने नहीं देंगे.

More videos

See All