फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जब तक कश्मीर मामला सुलझ नहीं जाता, पुलवामा जैसे अटैक होते रहेंगे

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर एकबार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर मसला सुलझ नहीं जाता तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''जब तक कश्मीर मसला सुलझ नहीं जाता तब तक पुलवामा जैसे हमले होते रहेंगे.'' इससे पहले अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में आतंक की समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है.
वहां के नागरिकों के मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर की जनता पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार नहीं है और जब तक कश्मीर मुद्दे का राजनीतिक समाधान नहीं निकलता तब तक ऐसा ही चलता रहेगा.

More videos

See All