शिवराज की नर्मदा सेवा यात्रा के समापन पर आए थे मोदी, इसमें हुए खर्च की होगी जांच

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नमामि देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के समापन में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के खर्च जांच के दायरे में आ गए हैं। जन अभियान परिषद इस यात्रा में सक्रियता से जुड़ा था, लिहाजा परिषद की 5 फरवरी को हुई कार्यकारिणी सभा की 11वीं बैठक में खर्च के भुगतान यह मसला उठा।
इसमें सामने आया कि 2016 में हुए समापन कार्यक्रम के लिए बसों की व्यवस्था में ही 8 करोड़ 65 लाख 41 हजार रुपए खर्च हुए। इसमें भी अभी तक 26 लाख 47 हजार रुपए का भुगतान बाकी है। इसके अलावा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं पर हुए खर्च का भी 85 लाख 73 हजार रुपए भी बाकी है। कार्यकारिणी सभा ने तय किया है कि इन सभी भुगतानों को कलेक्टरों से सत्यापन कराया जाए।  

More videos

See All