बजट: स्कूलों-कॉलोनियों पर और ज्यादा खर्च करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली का बजट इस बार 26 फरवरी को पेश किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 22 से 28 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी और दूसरे दिन दिल्ली का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वे में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय, औद्यौगिक विकास की दर समेत दूसरे आर्थिक मुद्दों का जिक्र होगा। 
बजट सत्र के दौरान डेप्युटी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पिछले साल की योजनाओं के बारे में बताएंगे। 2014-15 में दिल्ली सरकार का बजट 30940 करोड़ था, जो 2018-19 में बढ़कर 53000 करोड़ तक पहुंच गया। इस बार बजट में और इजाफा होगा। 

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के बजट में इस बार भी शिक्षा पर खर्च सबसे ज्यादा होगा। दिल्ली सरकार शिक्षा पर बजट का करीब 25 पर्सेंट खर्च करती रही है और इस बार शिक्षा का बजट 25 पर्सेंट से ज्यादा रहने की उम्मीद है। वहीं सरकार इस बार बजट में कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए भी विशेष प्रावधान कर सकती है। सरकार पूरी दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्य करवा रही है। 

More videos

See All