सीआरपीएफ काफिले की आवाजाही के नियम में सुधार का फैसला : महानिदेशक

सीआरपीएफ ने विस्फोटक भरे वाहन से आतंकी हमले की चुनौती से निपटने के लिए जवानों के काफिले की आवाजाही की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में बदलाव का फैसला किया है। पुलवामा में आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकराकर हमले को अंजाम दिया था। अर्धसैनिक बल के महानिदेशक आरआर भटनागर ने रविवार को कहा कि 14 फरवरी की घटना के बाद हमने काफिले की आवाजाही में नए नियम जोड़े हैं। 
यातायात नियंत्रण के अलावा काफिले की आवाजाही के समय में भी बदलाव किया गया है। साथ ही काफिले के ठहराव और आगे बढ़ने की योजना सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस से तालमेल के साथ तय की जाएगी। भटनागर ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद दो काफिलों की आवाजाही पर यह रणनीति आजमाई गई है। हमले के बाद घाटी के दौरे के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही के समय आम जनता के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। 

More videos

See All