पाक को अलग-थलग करने की मुहिम तेज, मास्टरमाइंड की तलाश में सेना का ‘ऑपरेशन 25’

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करने की मुहिम तेज कर दी है। पाकिस्तान और आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ प्रभावशाली देशों को साधने के लिए विदेश में स्थित भारतीय मिशनों ने कूटनीतिक अभियान शुरू कर दिया है। पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए विदेश मंत्रालय अपने कूटनीतिज्ञों, राजदूतों और उच्चायुक्तों से चरणबद्ध तरीके से बैठक कर रहा है। मिशन, उच्चायोग और दूतावास को खुद से जुड़े देशों को कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान के खिलाफ साधने का निर्देश दिया जा रहा है। 
सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी गाजी राशिद को पकड़ने की है। सेना ने राशिद की तलाश में ‘ऑपरेशन 25’ चलाया है। इसके तहत जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पंपोर से पुलवामा तक 25 किमी के इलाके को घेरकर गाजी को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया गया है।  खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हमले के समय अफगानी आतंकी राशिद पुलवामा में ही मौजूद था। 

More videos

See All