पुलवामा जैसी घटनाएं सुरक्षा में बिना किसी खामी के नहीं होती: पूर्व RAW चीफ विक्रम सूद

बीते गुरुवार को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 सैनिकों की शहादत पर पूर्व RAW चीफ विक्रम सूद ने दो टूक शब्दों में कहा कि, 'ऐसी घटनाएं बिना सुरक्षा व्यवस्था में खामी के नहीं हो सकती.' सूद ने कहा कि, 'मुझे ये नहीं मालूम की आखिर गलती कहां हुई, लेकिन इस तरह की घटनाएं बिना सुरक्षा व्यवस्था में चूक के नहीं घटती.'
रिपोर्टरों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'असल में क्या हुआ ये मुझे नहीं पता. जाहिर है कि वहां एक से ज्यादा लोग शामिल थे. वहां एक आदमी होगा जो बारूद लेकर आया होगा. किसी ने उसे एक साथ रखा होगा. कोई कार लेकर आया होगा. उन्हें गाड़ियों की आवाजाही की जानकारी है.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'उन्हें वो जगह पता थी जहां उन्हें हमला करना था. इस पूरी घटना को अंजाम देने में एक से ज्यादा लोग शामिल होंगे. और ये लड़का जिसने आत्मघाती हमला किया उसे चुना गया होगा. ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि ए ने गलती की या फिर बी ने.'

More videos

See All