उन्नाव में शहीद की बेटी से प्रियंका गांधी बोलीं, तुम खूब पढ़ो, डॉक्टर बनाएंगे

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद उन्नाव के सीआरपीएफ जवान अजीत के परिजनों से शनिवार देर शाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बात की। पिता को तसल्ली देने के साथ हर मुश्किल में सहयोग का भरोसा दिया तो बेटी की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश जान कहा कि तुम खूब पढ़ो, हम तुम्हें डॉक्टर बनाएंगे।पूर्व सांसद अन्नू टंडन के पास देर शाम प्रियंका का फोन आया और उन्होंने शहीद अजीत के परिवार से बात कराने को कहा। इस पर पूर्व सांसद रात करीब साढ़े नौ बजे शहीद के घर पहुंचीं।

उन्होंने मोबाइल से शहीद के पिता से बात कराई। प्रियंका को गांधी को उन्नाव में शहीद के पिता प्यारेलाल ने बताया कि पांच बेटे थे। अजीत सीआरपीएफ में था, शहीद हो गया। दुश्मनों से बदला लेने के लिए अभी एक बेटा सेना में है।

तीसरा बेटा शिक्षक है और दो अपना बिजनेस कर रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। शहीद की बड़ी बेटी ईशा से बात कर उससे उम्र पूछी और पूछा मम्मी का ख्याल रखोगी, ईशा की हामी पर कहा कि इसके लिए उसे बहुत बहादुर बनना होगा। 

More videos

See All