पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया जायेगा, शहीद का शव रांची पहुंचने से पहले बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास

पुलवामा के आतंकवादी हमले में शहीद झारखंड के वीर सपूत विजय सोरेंग का पार्थिव देह रांची पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम विजय पताका फहरायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की वीर भूमि से हमारा लाल विजय सोरेंग पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. मैं विजय सोरेंग सहित सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. पूरा झारखंड, पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी में रांची रन अगेंस्ट कैंसर (Ranchi Run Against Cancer) का स्वागत करने के बाद बोल रहे थे.
जिला प्रशासन के साथ ‘रांची रन अगेंस्ट कैंसर’ का आयोजन करने वाली संस्था JIASOWA ने घोषणा की कि शहीद विजय सोरेंग के 5 बच्चों की पढ़ाई का खर्च जेसोवा उठायेगा. यह भी एलान किया गया कि इस दौड़ में शामिल लोगों के द्वारा दी गयी राशि भी शहीद परिवार को दी जायेगी. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने स्व ममता की स्मृति को समर्पित रांची रन अगेंस्ट कैंसर को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया. इसमें हर उम्र के हजारों लोगों ने भाग लिया.

More videos

See All