मेक इन इंडिया पर तकरार: राहुल गांधी को पीयूष गोयल का जवाब- उंगली उठाना शर्म की बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तीखा हमला बोला और कहा कि यह काफी शर्म की बात है जो देश के इंजीनियरों, टेक्निशियन और मजदूरों की मेहनत व प्रतिभा पर सवाल उठाया जा रहा है. राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि मेक इन इंडिया पर फिर से विचार करने की जरूरत है. राहुल का यह बयान दो दिन पहले शुरू हुई वंदे मातरम एक्सप्रेस के 'ब्रेकडाउन' के आलोक में आया था.
राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह कितनी शर्म की बात है जो आपने (राहुल गांधी) भारतीय इंजीनियरों, टेक्निशियन और श्रमिकों के कठिन परिश्रम और उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़ा किया. इस मानसिकता को फिर से दुरुस्त करने की जरूरत है. 'मेक इन इंडिया' करोड़ों भारतीयों की कामयाबी और उनकी जिंदगी का हिस्सा है. आपके परिवार को 60 साल सोचने के लिए मिला, क्या वह काफी नहीं था?'  

More videos

See All