पर्यावरण के अनुकूल ट्रॉली बसें शुरू करेगी बंगाल सरकार

कोलकाता में पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाने की पहल के तहत पश्चिम बंगाल सरकार ने अब कोलकाता की सड़कों पर ट्रॉली बसें शुरू करने का निर्णय लिया है। शनिवार को इस बारे में राज्य परिवहन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम ने कोलकाता में ट्रॉली बसों को शुरू करने के लिए जर्मन विकास एजेंसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रॉली बस, जिसे ट्रैकलेस ट्रॉली भी कहा जाता है, एक वाहन है जो रबर टायर पर सड़कों पर संचालित होता है और ट्रॉली पोल द्वारा दो ओवरहेड तारों से खींची गई बिजली से संचालित होता है। इसमें से कार्बन का बिल्कुल उत्सर्जन नहीं होता जो उन्हें पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। इस प्रकार ट्राली बसें कई मायने में ट्राम के समान हैं।
परिवहन विभाग की ओर से बताया गया है कि जर्मनी की कंपनी क्षमता निर्माण पर काम करती है और पहले से ही एक व्यवहार्यता का अध्ययन किया है और रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

More videos

See All