अपने बयान पर कायम सिद्धू, कहा-आज भी कहता हूं, आतंकवाद का कोई देश-धर्म नहीं

पंजाब के निकाय विभाग मंत्री नवजोत सिद्धू ने शनिवार को कहा कि वे आज भी कहते हैं आतंकवाद का न कोई देश होता है, न जात, न धर्म लेकिन उनके इस पूरे बयान का सिर्फ एक हिस्सा दिखा कर बवाल खड़ा किया गया है। सिद्धू लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि मेरा सवाल यह है कि अगर कोई नेता जाता है, तो पूरा शहर बंद हो जाता है लेकिन जब सेना के जवान निकलते है तब रास्ते क्यों बंद नहीं किया गया। 
उन्होंने दावा किया कि चार लोगों की वजह से करतारपुर कॉरिडोर पर सवालिया निशान नहीं लग सकता है, क्या प्रधानमंत्री के निर्णय पर सवालिया निशान लगेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान जाकर पाक सेना प्रमुख को झप्पी डालने के सवाल पर सिद्धू पूरी तरह से तिलमिला गए। उन्होंने कहा कि मुझे तो न्योता देकर बुलाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री बिना बुलाए वहां चले गए थे। 

More videos

See All