बिहार सरकार का बड़ा एेलान-शहीद के परिजनों की है चिंता, अब मिलेंगे 36 लाख रुपये

 
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए शहीदों के परिजनों की सहायता राशि 36 लाख देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को आर्थिक रूप से अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम सहायता कोष से परिजनों को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। पहले से शहीद के परिजनों को सरकार 11 लाख रुपए दे रही है।
सीएम ने कहा कि जो भी जरूरी सहायता हो वो की जाएगी। बच्चों के ग्रेजुएशन तक की पढा़ई, बेटियों की शादी के साथ ही वृद्ध परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। हम शहीदों के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े हैं। उनके परिवार के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिलाधिकारी परिजनों से मिलेंगे और बात करेंगे। 
 
 

More videos

See All