Kamal Nath Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक शुरू, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

प्रदेश के गठन के बाद पहली बार आज जबलपुर में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ शक्ति भवन पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरुआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए 18 फरवरी को विधानसभा में पेश होने वाले लेखानुदान को मंजूरी दी जाएगी। इस बीच खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की खनिज नीति में बदलाव होगा।
माना जा रहा है कि लेखानुदान लगभग 50 से 60 हजार करोड़ रुपए का होगा। हालांकि नई या बड़ी घोषणाओं की संभावना कम ही है, लेकिन बिना खर्चे वाली और बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाली कुछ घोषणाएं हो सकती है। इसके अलावा कैबिनेट में तीसरा अनुपूरक बजट का प्रस्ताव भी आएगा। यह अनुपूरक बजट 2 से 4 हजार करोड़ रुपए के आसपास होगा। जबलपुर के शक्ति भवन में यह कैबिनेट बैठक होगी।

More videos

See All