पुलवामा हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दलों का सरकार को समर्थन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को संसद में हुई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। सभी दलों ने सरकार को समर्थन की बात कही। बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई थी और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेजा गया था। 

बैठक से पहले गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया था कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया था।

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि इस घटना के बारे में सभी पार्टियों को जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई गई है ताकि पूरा देश इस मुद्दे पर एक स्वर में बात कर सके। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

More videos

See All