CM नीतीश ने कहा-बहुत हुआ, अब कड़ी कार्रवाई जरूरी है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा हाइवे पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि अब बहुत हो गया, अब आतंकियों को कड़ा जवाब देना जरूरी है। 
नीतीश कुमार ने कहा कि ये जो घटना घटी है, इस पर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। अब देश का मिजाज देखकर इस हमले का कड़ा जवाब देना जरूरी है। ये पहली घटना नहीं है जब आतंकियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाया है, इस बार पहली बार इतनी संख्या में देश के जवान एक साथ शहीद हो गए हैं। आतंकियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है और अब कार्रवाई जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी पूरे दुनिया को नाश करने की कोशिश कर रहे हैं। अब एेसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। इस घटना में बिहार के दो जवान भी शहीद हो गए हैं, वहीं एक जवान घायल है। इस घटना का जवाब देने के लिए पूरे देश के साथ ही बिहार से भी आवाज उठी है और अब केंद्र सरकार को जो भी उचित कदम लगे, उठाना चाहिए। 

More videos

See All