शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध- डॉ. सुभाष गर्ग

प्रदेश के सूचना एव जनसंपर्क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा तकनीकी व संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी कुशल, प्रशिक्षित व उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। कार्पोरेट क्षेत्र के लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आपसी सामंजस्य से काम करे तो इस लक्ष्य को प्राप्त करना और भी आसान होगा।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग शुक्रवार को यहां होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित राजस्थान स्किल एण्ड एच आर कॉनक्लेव 2019 के 12 वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर एवं गवर्नमेंट सेक्टर तीनों क्षेत्र समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि मानव संसाधन विकास के अनुकूलतम उपयोग द्वारा उद्यमिता व रोजगार सुलभ हो। राजस्थान की अर्थव्यवस्था और सुदृढ़ हो तथा प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इस दिशा में हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा।

More videos

See All