'2014 में मोदी सरकार ना देती ये 'आदेश', तो नहीं होता इतना बड़ा आतंकी हमला'

 
कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में देश ने अपने 40 सपूतों को खो दिया. इस हमले को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के निशाने पर लिया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पुलवामा में जवानों का नरसंहार 2014 में सरकार के एक आदेश के कारण हुआ है. 
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह स्पष्ट है कि 37 जवानों का नरसंहार 2014 में सरकार के आदेश के कारण हुआ. 2014 में सरकार ने एक आदेश दिया था कि किसी भी वाहन को किसी भी चेक प्वाइंट पर रोका नहीं जाए. यह आदेश इसलिए आया क्योंकि सेना के कुछ जवानों ने एक मारुति कार पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद जवानों पर मुकदमा भी चला था और आज भी वे जेल में हैं.

More videos

See All