मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे 42 छात्र संगठन, धोखा देने का आरोप

आम चुनावों से ठीक पहले देशभर के छात्र और युवा संगठन संयुक्त रूप से मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के तहत जेएनयू, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत देश के 42 छात्र व युवा संगठन लोगों से आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करने की अपनी करेंगे। छात्र संगठनों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने छात्रों के साथ धोखा किया है। 
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष साई बालाजी ने बताया कि अगले महीने देशभर के 42 छात्र और युवा संगठन मोदी सरकार के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। बालाजी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्रों के साथ धोखा किया है। बेहतर शैक्षिक अवसर और नौकरी की मांग को लेकर पिछले सप्ताह हजारों छात्रों ने लाल किले से संसद मार्ग तक विरोध मार्च का आयोजन किया था। बालाजी का कहना है कि केंद्र में नई सरकार ही छात्रों की मांग पूरी कर सकती है। 

More videos

See All