Pulwama Terror Attack: हटाई जा सकती है अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा, अब काफिला निकलने से पहले सील होगी सड़क

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य का दौरा किया. गृह मंत्री ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही शहीद के शवों को कंधा भी दिया. इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हमले के बाद सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी.
गृह मंत्री ने सुरक्षा के नजरिए से उठाए गए कदमों को लेकर कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में जब भी सेना या सुरक्षाबलों का काफिला किसी रास्ते से गुजरेगा उसे पहले पूरी तरह सील किया जाएगा. इतना ही नहीं पाकिस्तान के शह पर काम करने वाले अलगाववादी संगठनों के नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार इनकी सुरक्षा हटा सकती है और इसके लिए एजेंसियों को इनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है.

More videos

See All