उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार की लड़ाई के बीच प्रभावित नहीं होगा दिल्ली का विकास

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उसने कई उतार-चढ़ाव देखे। शुरू से ही दिल्ली सरकार का राजनिवास और केंद्र सरकार से टकराव रहा है। अफसर भी इस लड़ाई में दिल्ली सरकार के साथ नहीं रहे। ऐसे में सरकार कई माह तक दिल्ली विधानसभा से चली। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आंदोलन के समय रामलीला मैदान में जनता के लिए जिस तरह हमें केंद्र सरकार से लड़ना पड़ा था, उसी तरह सत्ता में रहकर अब जनता के लिए हमारी सरकार को उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से लड़ना पड़ रहा है।
उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच छिड़ी जंग के बीच सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को आए फैसले से दिल्ली सरकार को निराशा हुई है, लेकिन सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि दिल्ली का विकास प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। कुछ समस्याएं आगे भी खड़ी होंगी, लेकिन सरकार जिस तरह से जनता के लिए लड़ती आई है आगे भी लड़ती रहेगी। दिल्ली की स्थिति का आकलन करें तो चार साल पहले 14 फरवरी 2015 में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी।

More videos

See All