पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को किया तलब, भारतीय उच्चायुक्त को भी दिल्ली बुलाया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमला का कड़ा विरोध जताते हुए भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजदूत सोहैल महमूद को तलब किया और सख्त आपत्तिपत्र (डिमार्शे) जारी किया है. इतना ही नहीं विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी कल बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है. इस हमले में अबतक 40 जवान शहीद हो चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव विजय  गोखलेने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को आज दोपहर दो बजे विदेश मंत्रालय में तलब किया था और उन्हें बृहस्पतिवार को पुलवामा में आतंकी हमले पर सख्त आपत्तिपत्र जारी किया. विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल और प्रमाणिक कार्रवाई करे.

More videos

See All