पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देगी महाराष्‍ट्र सरकार

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में शहादत पाने वाले महाराष्‍ट्र के सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिए महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. महाराष्‍ट्र से दो जवान शहीद हुए हैं. इनमें एक लानौर जिले के रहने वाले शहीद नितिन सिंह राठौर थे. जो उसी बस में सवार थे जिसमें ब्‍लास्‍ट हुआ. नितिन का एक छोटा बच्‍चा भी है.

गौरतलब है कि जम्‍मू कश्‍मीर में हुए इस हमले के बाद पूरे महाराष्‍ट्र में भी उबाल है. मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में पाकिस्तान और आतंकियों को खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. यहां तक कि मुम्बई के कई मौलाना मुफ़्ती और आम लोग हाथ में तिरंगा लिए एक साथ आगे बढ़े और विरोध जताया. अक्सर व्यस्त रहने वाले भिन्डी बाजार की दुकानों को बंद रखने की विनती की गई. इतना ही नहीं लोगों ने पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही पाकिस्‍तान का झंडा भी जलाया.

More videos

See All