वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा- सेना को दी है खुली छूट

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है कि देश डरने वाला नहीं है। देश की सेना को खुली छूट दे दी गई है और वह शहीदों के बलिदान को जाया नहीं जाने देगी और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
इसके बाद उन्होंने वंदेभारत के इंजीनियरों को बधाई दी कि उन्होंने बिना इंजन वाली ट्रेन बनाई। उन्होंने देश में रेलवे की दिशा बदलकर रख दी। पीएम ने कहा कि देश के विकास में योगदान देने वाले इंजीनियरों को  नमन करते हैं उनके द्वारा किए गए विकास को नमन करते हैं। इससे पहले पीएम व अन्य मौजूद लोगों ने शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
अपना भाषण खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पीएम भी इस ट्रेन में रवाना हुए। आम जनता के लिए यह ट्रेन 17 फरवरी से चलेगी। देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
 

More videos

See All