शीला ने केजरीवाल से कहा, लड़ाई से नहीं निकलेगा हल

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के तबादले और तैनाती के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाह दी कि लड़ाई कोई समाधान नहीं है। दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सामने प्रशासन संबंधी काफी दिक्कतें आईं, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें मुद्दा नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी को अथॉरिटीज से भिड़ने के बजाय मतभेद दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। 
शीला ने कहा , 'दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और संविधान ने इसकी शक्तियों को परिभाषित किया है। इसके पास असीमित शक्तियां नहीं हैं। कई काम केंद्र सरकार, उप राज्यपाल और गृह मंत्रालय देखते हैं। अगर वे हालात में कुछ बदलाव चाहते हैं तो उन्हें अपनी दिक्कतों को लेकर केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए। लड़ाई कोई समाधान नहीं है।’ केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शीला ने कहा,' शक्तियां आपकी सीटों की संख्या पर निर्भर नहीं करतीं।' शीला के बयानों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए कभी ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं शीला दीक्षित जी का आदर करता हूं। मैं उनसे ऐसे कमेंट नहीं करने की अपील करता हूं।’ 

More videos

See All