पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 44 जवान शहीद, राज्‍यपाल व सीएम ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश हिल गया है। इसकी बिहार में भी चहुंओर निंदा हो रही है। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पहले 18 जवानों की शहादत की खबर आयी, फिर संख्‍या 30 तक पहुंच गयी। अब 44 जवानों की शहादत की खबर आ रही है। इसे लेकर पटना समेत बिहार के लोगों में भी काफी गुस्‍सा है। 
पुलवामा हमले पर बिहार के राज्‍यपाल लालजी टंडन व सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। राज्‍यपाल लालजी टंडन ने कहा कि जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता को चुनौती देनेवाली ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हाेंगे।  उन्‍होंने हमले की घोर निंदा करते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वीर जवानों की शहादत को याद रखा जाएगा। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना बेहद दुखद है। प्रार्थना करता हूं कि ईश्‍वर पीडि़त परिवारों को दुख सहने की शक्ति दे। 

More videos

See All