मोदी की यूपी और मप्र में आज दो जनसभाएं, पीले चावल देकर जनता को दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में दो चुनावी जनसभाएं हैं। पहले यूपी के झांसी में वह 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उसके बाद मप्र के इटारसी में चुनावी शंखनाद करेंगे।
मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मोदी का ये पहला दौरा है। इटारसी के रेलवे ग्राउंड पर होने वाली सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर बुलाया है। इसकी जिम्मेदारी विधायक से लेकर वार्ड पार्षद तक को दी गई है। भाजपा नेताओं का दावा है कि होशंगाबाद और बैतूल से मोदी की रैली में सवा लाख लोग आएंगे। जबकि इटारसी से 25 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। बैतूल-हरदा जिले में भाजपा सांसद ज्योति धुर्वे अनुसूचित जनजाति के फर्जी प्रमाणपत्र के पेंच में फंस गई हैं। लिहाजा उन्हें प्रधानमंत्री की सभा से दूर रखा जा रहा है। 

More videos

See All