एग्री लीडरशिप समिटः आज से किसानों का महाकुंभ, केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ, तकनीक का लगेगा मेला

अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी में एग्री लीडरशिप समिट शुक्रवार से शुरू होगी जो तीन दिन तक चलेगी। इस समिट का केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह शुभारंभ करेंगे। वहीं दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला वहां पहुंचेंगे और समिट का समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व सीएम मनोहर लाल करेंगे। इस समिट में किसानों को नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी, जिससे उन तकनीक को खेती में इस्तेमाल करके ज्यादा मुनाफा लिया जा सके। 
एग्री लीडरशिप समिट में चार प्रदर्शनी हॉल बनाए जा रहे हैं, जिनमें प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों की उपलब्धियों सहित खाद, बीज आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। वहीं समिट में तीनों दिन किसानों की सभा के लिए एक बड़ा हाल भी बनाया है। समिट में रोजाना 600 बसों व निजी वाहनों में 60 हजार तक किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।

More videos

See All